स्थान : पंचायत भवन, ग्राम पंचायत ______, जिला ______, राजस्थान

विशेष ग्राम सभा - 20 जून 2025

दिनांक: 20/06/2025
समय: प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक
स्थान: ग्राम पंचायत भवन परिसर

उपस्थित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण:

  1. श्री/श्रीमती ______ (सरपंच)

  2. श्री/श्रीमती ______ (उपसरपंच)

  3. वार्ड पंचगण:

    • वार्ड क्रमांक 1: श्री ______

    • वार्ड क्रमांक 2: श्रीमती ______
      (सभी वार्ड पंचों के नाम)

  4. श्री ______ (ग्राम विकास अधिकारी)

  5. श्रीमती ______ (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता)

  6. श्रीमती ______ (स्वयं सहायता समूह प्रतिनिधि)

  7. श्री ______ (नरेगा मेट)

अन्य उपस्थित जन:
ग्राम के लगभग 120 नागरिक (पुरुष 65, महिलाएं 55)

कार्यवाही का विस्तृत विवरण:

1. स्वागत एवं विषय प्रवर्तन:
सरपंच श्री------------------- ने सभा का शुभारंभ  करते हुए वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के महत्व पर प्रकाश डाला। ग्राम विकास अधिकारी ने 05 जून से अब तक किए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

2. 05 जून से 20 जून तक कार्यों की समीक्षा:

  • ग्राम के 3 कुओं/नाड़ी  की सफाई पूर्ण

  • घरों में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित

  • ग्राम भर में ------- पौधे रोपित

  • 2 सार्वजनिक नलों की मरम्मत

3. सार्वजनिक भवनों की स्वच्छता पर चर्चा:

  • आंगनवाड़ी केंद्र: शौचालय की सफाई नियमित करने का निर्णय

  • पंचायत भवन: प्रतिदिन सफाई के लिए 1 स्वच्छता कर्मी की नियुक्ति

  • स्कूल परिसर: प्रति शनिवार स्वच्छता अभियान चलाने का फैसला

4. आगामी कार्य योजना (30 नवंबर 2025 तक):

  • 10 और घरों में वर्षा जल संचयन व्यवस्था

  • ग्राम के मुख्य तालाब का जीर्णोद्धार

  • साप्ताहिक स्वच्छता अभियान (हर शनिवार)

  • सार्वजनिक कुओं पर कवर लगाना

5. जन सहभागिता:

  • श्री ----------------------ने सुझाव दिया कि ग्राम के युवक मंडल स्वच्छता अभियान में सहयोग करेंगे

  • श्री---------------------- ने महिलाओं को जल संरक्षण प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव रखा

6. संकल्प पुनर्वाचन:
सभी उपस्थित जनों ने संकल्प लिया:
"हम अपने ग्राम को स्वच्छ रखेंगे, जल का संरक्षण करेंगे और सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करेंगे"

निर्णय:

  1. तालाब जीर्णोद्धार कार्य ------------ से प्रारंभ

  2. स्वच्छता कर्मी की नियुक्ति ----------- तक

  3. अगली समीक्षा बैठक --------------

सभा का समापन:
सरपंच महोदय ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए ----------- बजे सभा समाप्त की।


हस्ताक्षर:



सरपंच, ग्राम पंचायत ______



ग्राम विकास अधिकारी

ग्राम पंचायत ______