पंचायत भवन, ग्राम पंचायत ______, जिला ______, राजस्थान

विशेष ग्राम सभा - 05 जून 2025

दिनांक: 05/06/2025
समय: प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक
स्थान: ग्राम पंचायत भवन परिसर

उपस्थित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण:

  1. श्री/श्रीमती ______ (सरपंच)

  2. श्री/श्रीमती ______ (उपसरपंच)

  3. वार्ड पंचगण:

    • वार्ड क्रमांक 1: श्री ______

    • वार्ड क्रमांक 2: श्रीमती ______
      (सभी वार्ड पंचों के नाम)

  4. श्री ______ (ग्राम विकास अधिकारी)

  5. श्रीमती ______ (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता)

  6. श्रीमती ______ (स्वयं सहायता समूह प्रतिनिधि)

  7. श्री ______ (नरेगा मेट)

अन्य उपस्थित जन:
ग्राम के लगभग ------- नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यवाही का विवरण:

  1. स्वागत एवं प्रारंभ:
    सरपंच श्री/श्रीमती ______ ने सभा का शुभारंभ करते हुए सभी उपस्थित जनों का स्वागत किया तथा आज के एजेंडा बिंदुओं की जानकारी दी।

  2. पीपल पूजन कार्यक्रम:

  • ग्राम की 21 महिलाओं द्वारा ग्राम पंचायत परिसर में स्थित पीपल वृक्ष की पूजा-अर्चना की गई।

  • इस अवसर पर महिलाओं ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।

  1. वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान का शुभारंभ:

  • ग्राम के पुराने कुएं (स्थान: ______) की सफाई का कार्य प्रारंभ किया गया।

  • नरेगा श्रमिकों द्वारा कुएं की सफाई का कार्य आरंभ किया गया।

  1. संकल्प पत्र वाचन:
    ग्राम विकास अधिकारी श्री ______ द्वारा जल संरक्षण संकल्प पत्र पढ़कर सुनाया गया। सभी उपस्थित जनों ने संकल्प लिया कि वे:

  • जल का दुरुपयोग नहीं करेंगे

  • वर्षा जल संचयन के उपाय करेंगे

  • ग्राम में जल स्रोतों की सुरक्षा करेंगे

  1. कार्य योजना पर चर्चा:

  • ग्राम के तालाब (स्थान: ______) के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव रखा गया।

  • ग्राम में 5 नए रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का निर्णय लिया गया।

निर्णय:

  1. कुएं की सफाई का कार्य 10/06/2025 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

  2. तालाब जीर्णोद्धार का कार्य 15/06/2025 से प्रारंभ किया जाएगा।

सभा का समापन:
सरपंच महोदय ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए सभा को 12:30 बजे समाप्त घोषित किया।

हस्ताक्षर:


(सरपंच)
ग्राम पंचायत ______


(ग्राम विकास अधिकारी)